पटना, जुलाई 11 -- बिहार के बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांग जनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि अब हर माह की 10 तारीख को मिल जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह ऐलान किया है। शुक्रवार को पहली बार सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई राशि का भुगतान किया गया। संकल्प, 1 अणे मार्ग पटना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 1227.27 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से लाभुकों के खाते में भेजी गयी। सीएम ने इस मौके पर लालू-राबड़ी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि 2005 के पहले महिलाओं को कोई पूछने वाला भी नहीं था। उन्होंने एक बार फिर एनडीए में बने रहने की बात दुहराई। लाभुकों ने सरकार के इस कार्य के लिए नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया। बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि एनडीए सरकार ने जनता के लिए प्रतिबद्धता को फिर से साबित किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक...