जहानाबाद, मई 24 -- जहानाबाद, निज संवाददाता जिले की झूनाठी पंचायत के यदु बिगहा गांव में शनिवार को "माई-बहिन के साथ गांव- गांव चौपाल" का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष आभा रानी ने कहा कि बिहार की असली ताकत गांवों में बसती है और उन गांवों की आत्मा महिलाएं हैं। चौपाल सिर्फ़ महिलाओं को बोलने का मंच नहीं दे रही है, बल्कि उनके ज़मीनी संघर्षों को सामने लाकर राज्य की सत्ता से सीधा सवाल भी कर रही है। अब महिलाएं सिर्फ़ वोट नहीं डालेंगी, अब वो निर्णय भी लेंगी। चौपाल में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। चौपाल में जुटीं दर्जनों महिलाओं ने खुलकर अपनी बातें रखीं। उन्होंने बताया कि शराबबंदी कानून के बावजूद शराब गांव-गांव में खुलेआम बिक रही है। नली-गली योजनाएं सिर्फ़ कागज़ों पर हैं, जमीनी हकीकत में गंदगी और टूटी सड़कें बिखरी ...