लखीमपुरखीरी, मई 21 -- लखीमपुर। दक्षिण खीरी के बाघों के सहारे महराजगंज जिले के जंगल क्षेत्र में बाघों का कुनबा बढ़ाया जाएगा। वन विभाग की इस पहल के बाद सोहगीबरवा वन प्रभाग क्षेत्र में बाघों की दहाड़ सुनाई देगी। यूपी के महाराजगंज के सोहगीबरवा वन प्रभाग क्षेत्र में बाघों का अब तक स्थायी वास नहीं था। यहां पड़ोस के वाल्मीकि नेशनल पार्क से अक्सर बाघ प्रवासी तौर पर आते थे। फिलहाल यहां के जंगल में एक बाघ की ही मौजूदगी बताई जा रही है। यह नर बाघ बताया जा रहा। बाघों की मौजूदगी न होने की वजह से यहां बाघों का कुनबा नहीं बढ़ सका। वन विभाग की ओर से एक खास पहल की गई है। इस बार दक्षिण खीरी के वन प्रभाग के मोहम्मदी वन रेंज से सोहगीबरवा के लिए एक बाघिन और दो शावकों को भेजा गया है। यहां बाघिन ने एक किसान की जान ली थी। वन विभाग ने उसे पकड़कर एक शावक के साथ 23 ...