मुंगेर, फरवरी 22 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद रेलवे अपना हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। वहीं नित्यदिन नए नए आदेश/निर्देश जारी कर रही है। ताकि महाकुंभ के यात्रियों को सफर के दौरान किसी तरह की परेशानियों का सामना सीधे तौर नहीं करना पड़े। हालांकि इसमें नियमित ट्रेनों की यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ रही है। रेलवे ने इसबार कुल 32 ट्रेनों को कैंसिल किया है। वहीं एक ट्रेन को डायवर्ट कर चलाने का आदेश दिया है। इसमें विक्रमशिला, गरीरबथ, हमसफर, आनंदविहार मालदा स्पेशल एवं सूरत एक्सप्रेस विभिन्न तिथियों में नहीं चलेंगी। गौरतलब, है कि पूर्व रेलवे मालदा मंडल के अधीन संचालित भागलपुर आनंदविहार विक्रमशिला एक्सप्रेस का रद्दीकरण की तिथियों में बढ़ोतरी कर दी है। ट्रेन नंबर 12367/68 विक्रमशिला एक्सप्रेस टे्रन को आगामी 27...