नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- BSNL ने अपने कई पॉपुलर प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी में बड़ा बदलाव कर दिया है, जिससे अब ये प्लान्स ग्राहकों को पहले से महंगे पड़ेंगे। टेलीटॉमटॉक की रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएनएल ने अपने कुछ पॉपुलर प्लान्स की वैलिडिटी कम कर दी है या फिर डेटा बेनिफिट में कटौती की है। हालांकि, कंपनी ने इनकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है, जिससे ये प्लान अप्रत्यक्ष रूप से महंगे हो गए हैं। कंपनी ने 1499 रुपये के प्लान की वैलिडिटी में 36 दिनों की कटौती कर दी है। यहां उन सभी प्लान्स की लिस्ट दी गई है, जिनकी वैलिडिटी में कटौती की गई है।1. बीएसएनएल का 1499 रुपये का प्रीपेड प्लान कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी में 36 दिनों की कटौती की है। पहले इसमें 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी, लेकिन अब इस प्लान में केवल 300 दिनों की ही वैलिडिटी मिलेगी। अब इस...