प्रयागराज, जनवरी 16 -- प्रयागराज। माघ मेले में इन दिनों खाकचौक व्यवस्था समिति के प्रधानमंत्री संतोष दास 'सतुआ बाबा' अपनी कारों को लेकर खासी चर्चा में हैं। पहले ही लैंड रोवर डिफेंडर, पोर्श टर्बो नाइन इलेवल के साथ उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुईं। शुक्रवार को मर्सडीज बेंज के साथ उनकी एक तस्वीर आई है। उनके सोशल मीडिया एकाउंट पर पूजा की वीडियो भी जारी हुआ है। पूजा जगद्गुरु रामानांदाचार्य राम कमल दास वेदांती कर रहे हैं। उनके साथ सतुआ बाबा, महामंडलेश्वर गोपालदास भी हैं। बता दें कि लैंड रोवर डिफेंडर की बाजार कीमत लगभग ढाई करोड़ है, जबकि पोर्श टर्बों नाइन इलेवन चार करोड़ 37 लाख की ऑनरोड पड़ रही है। वहीं मर्सडीज की कीमत भी सवा करोड़ से अधिक बताई जा रही है। हालांकि सतुआ बाबा का कहना है कि उन्हें किसी कार की कीमत की जानकारी नहीं है, इतना मालूम है कि इस ...