नई दिल्ली, फरवरी 16 -- आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने नई दिल्ली स्टेशन प मची भगदड़ को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, कल रेलवे प्रशासन की निष्क्रियता के कारण बड़ा हादसा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुआ। मरने वालों का सही आंकड़ा भी अभी तक सामने नहीं आई है। संजय सिंह ने कहा, ऐसी किसी भी घटना के बाद पहला काम किया जाता है लीपापोती का। घटना में मरने वालों, घायलों के प्रति कोई संवेदना नहीं होती। भगदड़ मच गई लोगों की जान चली गई और रेल मंत्री इनकार करते हैं। उन्होंने कहा, जहां पर लाशें रखी गई हैं, वहां पर जवानों को खड़ा करके, मरे हुए लोगों की सुरक्षा करके क्या दिखाना चाहते हैं। संख्या को छिपाकर आप क्या बताना चाहते हैं। आपको अपनी गलती से सीखना नहीं है, आप को घाव में नमक छिड़कना है। संजय सिंह ने कहा, जब भी जिम्मेदारी की कमी के...