लखनऊ, सितम्बर 6 -- ई-हॉस्पिटल योजना को सिविल अस्पताल से सबसे पहले किया अपडेट अब ई-हॉस्पिटल नेक्स्टजन से मरीजों को मिलेगा लाभ लखनऊ, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की ई-हॉस्पिटल परियोजना अपडेट हो गई है। ई-हॉस्पिटल से ई-हॉस्पिटल नेक्स्टजन में अपडेट होने पर सबसे पहले सिविल अस्पताल ने कार्य शुरू कर दिया है। अब मरीजों को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत आभा एड्रेस, स्कैन एवं बारकोड से बिना लाइन लगाए पंजीकरण पर्चा बनवाने में आसानी होगी। यही नहीं मरीज घर बैठे भी ऑनलाइन अपना पंजीकरण कर सकेंगे। पर्चे का प्रिंट आउट निकालकर ओपीडी में सीधे डॉक्टर के कमरे में जाकर दिखा सकेंगे। इससे मरीजों को लाइन लगने का झंझट नहीं रहेगा। सब कुछ ऑनलाइन विवरण रहेगा। मरीज घर बैठे अपनी पैथालॉजी की जांच रिपोर्ट भी देख सकेंगे। सिविल अस्पताल ने अपना पोर्टल सफलता पूर्वक ...