नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- दिल्ली में अब मरम्मत कार्य के दौरान बिजली गुल नहीं होगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को दिल्ली के पहले हॉटलाइन रखरखाव वाहन का शुभारंभ किया। यह बिना आपूर्ति बंद किए बिजली की मरम्मत करने में सक्षम है। सीएम ने घोषणा की कि पूरी दिल्ली में इसी तरह की मशीनें तैनात की जाएंगी। अपने शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में वाहन के शुभारंभ के अवसर पर सीएम गुप्ता ने कहा कि 1.5 करोड़ रुपए की यह मशीन सुनिश्चित करेगी कि बिजली की खराबी की मरम्मत के दौरान निवासियों को कोई असुविधा न हो। दिल्ली सरकार पूरे शहर के लिए ये हॉटलाइन रखरखाव वाहन रखने की योजना बना रही है। यह वाहन टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) द्वारा खरीदा गया है। टीपीडीडीएल उत्तरी दिल्ली में बिजली आपूर्ति करने वाली एक डिस्कॉम है। यह वाहन रखरखाव टीमों क...