कटिहार, दिसम्बर 9 -- कटिहार। वरीय संवाददाता नगर निगम के बाद अब मनिहारी नगर पंचायत में सूखे और गीले कचरे का निस्तारण होगा। इसको लेकर एमआरएफ ( मेटेरियल रिकवरी ड्राइ फ्यूल) के साथ समझौता किया गया है। इसके तहत न सिर्फ कचरे का निस्तारण होगा बल्कि कचरे से प्लास्टिक का सामान और खाद भी बनाया जाएगा। इसको लेकर जोर-शोर से काम चल रहा है। कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार ने जगह चिन्हि्त करने से लेकर करार की कागजी प्रक्रिया शुरू कर दिया है। 35 लाख की लागत से होगा एमआरएफ ( मेटेरियल रिकवरी ड्राइ फ्यूल) प्लांट का निर्माण होगा। चार दिनों के अंदर होगा शिलान्यास इसको लेकर नगर पंचायत मनिहारी के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि आगामी 10 से 12 दिसंबर के बीच नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री के द्वारा इसका शिलान्यास किया जाएगा। एएनएम नर्सिंग कॉलेज मनिहारी से कुछ द...