संतकबीरनगर, सितम्बर 26 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में अब मनरेगा योजना के तहत एनएमएमएस पोर्टल पर ऑनलाइन हाजिरी में खेल नहीं हो पाएगा। जो वास्तविक मजदूर प्रोजेक्ट पर कार्य करेंगे उन्हीं की उपस्थिति दर्ज हो सकेगी। ऐसा नहीं हो सकेगा कि एक ही फोटो अथवा फर्जी मजदूर की फोटो ऑनलाइन अपलोड कर दी जाए। यदि ऐसा करने का किसी ने प्रयास किया भी तो वह पोर्टल से ही रिजेक्ट हो जाएगा। शासन ने इसके लिए एनएमएसएस पोर्टल को अपडेट करने के साथ ही मनरेगा मजदूरों की ई-केवाईसी कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए जनपद के सभी एपीओ को प्रशिक्षण भी दिया गया है। मनरेगा मजदूरों की उपस्थिति ऑनलाइन काफी पहले से दर्ज होती है। इसके लिए सरकार ने एनएसएमएस पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल पर फोटो के साथ मस्टररोल के अनुसार मजदूरों की उपस्थिति को दर्ज किया जाता है...