नई दिल्ली, मई 10 -- गर्मी के इस सीजन में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त समर बेनिफिट्स लेकर आई है। कंपनी के पॉपुलर स्कूटर्स और बाइक्स जैसे एक्सेस 125 (Access 125), एवनिस (Avenis), बुर्गमैन स्ट्रीट (Burgman Street), जिक्सर SF (Gixxer SF) और वी-स्टॉर्म SX (V-Strom SX) पर कैशबैक, एक्सचेंज बोनस और कई और फायदे मिल रहे हैं, जिससे अब नई बाइक खरीदना और भी किफायती हो गया है। यह भी पढ़ें- हाथों-हाथ बिकने वाली इस मारुति कार पर आया Rs.50000 का डिस्काकउंट, कीमत Rs.6.49 लाखऑफर में क्या मिल रहा? इस ऑफर में 5,000 तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इस पर 10 साल की वॉरंटी बिल्कुल मुफ्त (2 साल स्टैंडर्ड + 8 साल एक्सटेंडेड) है। IDFC First Bank क्रेडिट कार्ड पर 5% तक का इंस्टेंट कैशबैक (5,000 तक) भी मिल रहा है। इस ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.