छपरा, जून 20 -- निर्वाचक फोटो पहचान पत्र की त्वरित डिलीवरी करेगा भारत निर्वाचन आयोग इस नई व्यवस्था से आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में मतदाताओं को खास सुविधा मिलेगी न्यूमेरिक 10 विधानसभा क्षेत्र हैं सारण में छपरा, नगर प्रतिनिधि। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन फोटो पहचान पत्र की त्वरित डिलीवरी के लिए एक नई मानक संचालन प्रक्रिया लागू की है। इसके तहत अब मतदाता सूची में नाम जोड़ने या विवरण में किसी भी तरह के संशोधन के 15 दिनों के भीतर पहचान पत्र मतदाता को उपलब्ध कराया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि इस नई व्यवस्था से आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में मतदाताओं को खास सुविधा मिलेगी। अब कोई भी योग्य व्यक्ति नामांकन या संशोधन के तुरंत बाद पहचान पत्र शीघ्र प्राप्त कर सकेगा। य...