मिर्जापुर, फरवरी 15 -- मिर्जापुर, संवाददाता। डीएम प्रियंका निरंजन ने भारत सरकार की एनएचएसआरसी के डिविजनल एडवाइजर डॉ. रंजन चौधरी नेतृत्व में जिले में आई सात सदस्यीय टीम के साथ कलक्ट्रेट में बैठक की। डीएम ने टीम के सदस्यों का स्वागत किया। टीम के सदस्यों ने डीएम को आने के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। कहाकि जनपद में संचालित जिला चिकित्सालय का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इसमें कैंसर डे केयर यूनिट का आरम्भ, डीईआईसी सेन्टर की स्थापना, टेलीमानस की स्थापना, कार्डियक केयर यूनिट का सुदृढ़ीकरण, डायलिसिस सेन्टर का विस्तार, डाईग्नोस्टीक का सुदृढिकरण, रेडियोलाजी का सुदृढिकरण, आईपीएचएल का क्रियाशीलता एवं लक्ष्य कार्यक्रम के अन्तर्गत एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन से सम्बन्धित बिन्दुओं पर गैप एलालिसिस कर मुख्यमंत्री को रिर्पोट उपलब्ध कराया जायेगा। भारत सरकार की स...