बिहारशरीफ, सितम्बर 24 -- अब मठ-मंदिरों की आय से होगी गरीब बेटियों की शादी, बच्चों को मिलेगी मुफ्त कोचिंग पूजा-पाठ के साथ सामाजिक सरोकार के केंद्र बनेंगे मठ-मंदिर, युवाओं के लिए शुरू होगी अखाड़ा संस्कृति धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष रणवीर नंदन ने की घोषणा, नालंदा के 81 समेत राज्य के 4500 मठ-मंदिरों में लागू होगी नई व्यवस्था फोटो: रणवीर नंदन: बिहारशरीफ सर्किट हाउस में बुधवार को मीडिया से बात करते बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष रणवीर नंदन व अन्य। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। बिहार के मठ, मंदिर और धर्मशालाएं अब केवल पूजा-पाठ का केंद्र नहीं रहेंगी। बल्कि, ये सामाजिक सरोकार के बड़े केंद्र के रूप में भी विकसित होंगी। यहां से गरीब बच्चियों का दहेज मुक्त विवाह होगा, बच्चों को मुफ्त कोचिंग मिलेगी और युवाओं के लिए अखाड़ा संस्कृति को पुन...