अंबेडकर नगर, जून 19 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिले में फर्जी और अवैध क्लीनिक और पैथोलॉजी की बाढ़ आ गई है। इनमें आए दिन प्रसूताओं के साथ मरीजों की जान जाती है। साथ ही मरीजों का आर्थिक शोषण होता है। जिला प्रशासन ने अब इसे गंभीरता से लिया है। जिला प्रशासन की ओर से अन रजिस्टर्ड अस्पतालों और पैथोलॉजी पर से शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल की ओर से तहसीलवार मजिस्ट्रेट की अगुवाई में ऐसे अस्पतालों की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है। टीम में मजिस्ट्रेट के साथ मेडिकल और पुलिस की अफसर शामिल किए गए हैं। जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट की टीम का गठन भी कर दिया गया है। अप्रशिक्षित एवं अन रजिस्टर्ड के साथ प्रशिक्षित एवं अन रजिस्टर्ड चिकित्सा प्रतिष्ठानों की जांच के लिए गठित टीम में सभी उप जिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी शामिल हैं।...