भभुआ, दिसम्बर 26 -- भभुआ और रामपुर की पंचायतों की आमसभा में दी योजना की जानकारी कहा, अब नाम बदल गया है और योजना संसद से भी पास कर दी गई है (पेज चार) भभुआ/रामपुर, हि.टी। जिले की पंचायतों में शुक्रवार को विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन ग्रामीण जी राम जी अधिनियम की जानकारी ग्रामीणों व मजदूरों को देने के लिए आमसभा हुई। अध्यक्षता संबंधित पंचायत के मुखिया व संचालन पंचायत सचिव ने किया। भभुआ प्रखंड की अखलासपुर, सिकठी, कुड़ासन, कैथी, मींव, सीवों, मोकरी, कोहारी सहित अन्य पंचायतों तथा बेलांव, कुड़ारी, खरेंदा, पसाईं, सबार, जलालपुर, बड़कागांव, अमांव, भितरीबांध में आम सभाएं आयोजित की गईं। आमसभा में बताया गया कि हाल ही में मनरेगा का नाम बदलकर विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन ग्रामीण के तहत जी राम जी कर दिया गया है और यह संसद में पारित भी हो गया है। अब...