नई दिल्ली, जून 20 -- बजाज ऑटो ने अपनी पॉपुलर सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 CNG की कीमत में कमी करने का ऐलान किया है। कंपनी ने मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत में 5,000 रुपये की कटौती की है। कीमत में यह कटौती केवल एंट्री-लेवल NG04 ड्रम वेरिएंट पर लागू है। यानी कि अब नई रेंज 85,976 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। बता दें कि फ्रीडम 125 कुल तीन वैरिएंट में उपलब्ध है। बाइक के मिड-स्पेक NG04 ड्रम LED (95,981 रुपये) और टॉप-ऑफ-द-लाइन NG04 डिस्क LED की कीमतें (1.11 लाख रुपये) में कोई बदलाव नहीं हुआ है।ये है कीमतों में कमी की वजह माना जा रहा है कि कीमतों में कमी का बड़ा कारण इसकी बिक्री हो सकता है। बता दें कि फ्रीडम 125 ने अप्रैल 2025 में केवल 993 यूनिट और मार्च 2025 में 1,394 यूनिट की ट्रिपल-डिजिट बिक्री दर्ज की। यह बिक्री बड़े पैमाने पर कम्यूटर मोटरसाइकि...