मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- लंबे समय से तहसील क्षेत्र के प्राचीन एवं प्रसिद्ध श्री शिव मढ़ी मंदिर की भूमि पर प्रशासन द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सालय के निर्माण को लेकर प्रशासन एवं श्रद्धालुओं के बीच चल रहे विवाद का बुधवार को निस्तारण हो गया। मंत्री ने दोनों पक्षों को समझने के बाद आयुर्वेदिक अस्पताल को मंदिर की भूमि से अलग कहीं बनाने के निर्देश दिए। मुरादाबाद में बुधवार जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सर्किट हाउस में आयोजित हुई, जिसमें प्रभारी मंत्री अनिल कुमार के साथ शहर मेयर विनोद अग्रवाल, कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शेफाली सिंह, महानगर अध्यक्ष गिरीश भांडुला, पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, जिलाधिकारी अनिल कुमार सहित पुलिस प्रशासन का पूरा महकमा मौजूद था। इस समय दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं एवं श्रद्धालुओं ने भाजपा नेता के पूर्व...