हाथरस, सितम्बर 4 -- अब मंडी में किसानों के माल की तुलाई होगी आसानी से -(A) अब मंडी में किसानों के माल की तुलाई होगी आसानी से मंडी के गेट पर लगे इलेक्ट्रिक कांटे की बढी क्षमता साठ टन तक होगी तुलाई पहले कम क्षमता का कांटा होने के चलते बाहर होती थी माल की तुलाई हिन्दुस्तान संवाद हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। हाथ्ज्ञरस मंडी समिति में फसलें लेकर आने वाले किसानों के लिए राहत की बात है। अब उनकी फसल की तुलाई मंडी के गेट पर लगे गेट पर हो सकेगी। मंडी के गेट पर लगे कांटे की क्षमता वृध्दि की गई है। अब साठ टन तक फसलों की तुलाई होगी। इससे किसानों को राहत मिलेगी। हाथरस मंडी में अलग अलग सेक्टरो में चार सौ के करीब दुकानें हैं। इन दुकानों पर हर रोज लाखों रुपये का कारोबार होता है। मंडी में फसल लेकर आने वाले किसान पहले गेट पर माल की तुलाई कराएंगे। वहां से प्रवेश ...