बहराइच, जुलाई 16 -- बहराइच,संवाददाता। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में गड़बड़ी रोकने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब विवाह मंडप पर पहले वर-वधुओं की बायोमैट्रिक लगेगी। इसके बाद ही वह सात फेरे व निकाह पढ़ाया जा सकेगा। ऐसा करने पर पूर्व में लाभांवित हुए जोड़े तत्काल पकड़ में आ जाएंगे। ऐसे लोगों पर मौके पर ही मुकदमा दर्जकर जेल भी जाएगा। योजना में पारदर्शिता लाने को लेकर यह कदम उठाया गया है। गरीब परिवार की बेटियों के हाथ पीले कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत हुई है। योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में समाज कल्याण विभाग को 738 जोड़ों की शादी कराने का लक्ष्य मिला है। जो कि पिछले वर्ष से 50 फीसदी कम है। इस योजना के तहत होने वाली शादी में पहले दूल्हा-दुल्हन की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी।सीधे तौर प...