नोएडा, जून 9 -- सेक्टर-8 स्थित गली में घर के बाहर बंधे पिटबुल प्रजाति के दो कुत्तों के भौंकने से पड़ोसी युवक नाराज हो गया। उसने कुत्तों को गुरुवार रात चाकू से हमला कर घायल कर दिया। शोर सुनकर घर के अंदर से आई महिला और उसके बेटा-बेटी को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। सभी को अस्पताल में इलाज कराना पड़ा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सेक्टर-8 जेजे कॉलोनी में धर्म कांटा के पास उर्मिला परिवार संग रहती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि घर के एक हिस्से में परचून की दुकान भी है। उन्होंने पिटबुल प्रजाति के दो कुत्ते पाले हुए हैं। गुरुवार रात घर के बाहर दोनों कुत्ते बंधे हुए थे। रात करीब साढ़े दस दोनों कुत्ते के पहले भौंकने और फिर रोने की आवाज आई। उर्मिला और उनके बेटा-बेटी ने बाहर जाकर देखा तो पड़ोसी बॉबी कुत्तों को चाकू मार रहा था। वह नश...