नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- मारुति सुजुकी आने वाले महीनों में घरेलू बाजार में फ्लेक्स-फ्यूल व्हीकल का प्रोडक्शन शुरू करने वाली है। इसकी मूल कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (SMC) ने एक टेक्नोलॉजी स्ट्रेटजी अपडेट के दौरान घोषणा की। मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में फ्लेक्स-फ्यूल व्हीकल का प्रोडक्शन शुरू करना भारतीय बाजार में कार्बन न्यूट्रैलिटी हासिल करने के ब्रांड के दीर्घकालिक दृष्टिकोण का एक हिस्सा है। जो लोग नहीं जानते उन्हें फ्लेक्स-फ्यूल व्हीकल को पारंपरिक पेट्रोल इंजनों के स्वच्छ ऑप्शन के रूप में देखा जाता है, क्योंकि ये इथेनॉल सहित कई ईंधन मिश्रणों पर चलते हैं। सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (SMC) ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि फ्लेक्स-फ्यूल व्हीकल का विकास किया जा रहा है और इन्हें इसी फाइनेंशियल ईयर में बाजार में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कहा, "सुजुकी...