कटिहार, दिसम्बर 18 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि यदि आपका या आपके परिवार के किसी सदस्य का बैंक खाता 10 वर्ष से अधिक समय से निष्क्रिय पड़ा है, तो अब उसमें जमा राशि वापस पाने का सुनहरा अवसर है। भारतीय रिजर्व बैंक की पहल पर शुरू किए गए उद्गम पोर्टल के माध्यम से जमाकर्ता या उनके परिजन पुराने और निष्क्रिय खातों में जमा पूंजी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और संबंधित बैंक से राशि वापसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। वर्तमान बैंकिंग नियमों के अनुसार, यदि किसी खाते में दो वर्षों तक कोई लेनदेन नहीं होता है तो वह निष्क्रिय (इनऑपरेटिव) हो जाता है। वहीं, 10 वर्षों तक कोई लेनदेन नहीं होने की स्थिति में बैंक उस खाते की जमा राशि को भारतीय रिजर्व बैंक को हस्तांतरित कर देती है। यह राशि डिपोजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड में सुरक्षित रहती है। अब उद्गम पो...