मधुबनी, फरवरी 11 -- बासोपट्टी, निज संवाददाता। बासोपट्टी थाना हाजत से फरार कुख्यात अपराधी दरभंगा जिला के मनीगाछी थाना के रौशन कुमार की अब तक कोई सुराग नही मिला है। हलाकि उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। लेकिन घटना के 48 घंटे बाद भी सफलता नही मिली है। थाना हाजत से भागने को लेकर पुलिस ने एसआई कंचन सिंह के प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने मंगलवार को भी उसे गिरफ्तार करने के लिए दिन भर छापेमारी किया। उसके बाद भी पुलिस खाली हाथ है। इधर जयनगर एसडीपीओ बिपल्व कुमार ने थाना पर इस मामले की जाँच पड़ताल भी किया। उन्होंने हाजत, ऑडी रजिस्टर, संत्री ड्यूटी की जानकारी प्राप्त किया। थाना पर मौजूद पुलिस अधिकारी, मुंसी, चौकीदार सहित अन्य से भी घंटो पूछताछ किया। एसडीपीओ ने हाजत की सीसीटीवी फुटेज भी जाँच करने की जानकारी दी है।...