नई दिल्ली, अगस्त 28 -- भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर औक मशहूर अर्थशास्त्री रघुराम राजन ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ को बेहद चिंतजानक कार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर भारत ने किसी एक व्यापारिक साझेदार पर अपनी निर्भरता कम नहीं की तो ऐसी मुश्किलें आती रहेंगी। भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के अमेरिका सरकार के फैसले पर उन्होंने कहा कि आज की वैश्विक व्यवस्था में व्यापार, निवेश और वित्त को तेज़ी से हथियार बनाया जा रहा है। ऐसे में भारत को सावधानी से कदम उठाने चाहिए। अमेरिका ने भारत पर बुधवार से 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया है। यह टैरिफ भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने पर जुर्माना है। इसके साथ ही भारत से अमेरिका निर्यात होने वाले सामानों पर कुल टैरिफ बढ़कर 50 फीसदी हो गया है। इंडिया टुडे टीवी को दिए एक इंट...