नई दिल्ली, जनवरी 8 -- भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। आगामी सीरीज के लिए शुभमन गिल के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। इस सीरीज से पहले आईसीसी चेयरमैन और पूर्व बीसीसीआई सचिव जय शाह का एक बयान काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। एक इवेंट के दौरान जय शाह ने कहा कि रोहित शर्मा को वह हमेशा 'कप्तान' ही कहेंगे, क्योंकि उन्होंने भारत को दो बड़ी ट्रॉफी (टी20 विश्व कप 2024, चैंपियंस ट्रॉफी) दिलाई हैं। जयशाह के इस बयान पर रोहित शर्मा का रिएक्शन काफी वायरल हुआ है। इस दौरान रोहित की पत्नी रितिका भी मौजूद रहीं। आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "हमारे कप्तान (रोहित शर्मा) यहां बैठे हैं, और मैं उन्हें कप्तान ही कहूंगा क्योंकि उन...