नई दिल्ली, जून 5 -- ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की कमर तोड़ने वाले फाइटर जेट राफेल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। राफेल का फ्यूसलाज (फाइटर जेट का ढांचा या मेन बॉडी) अब भारत में बनेगा। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स और राफेल जेट बनाने वाली कंपनी डसॉल्ट एविएशन के बीच 4 प्रॉडक्शन ट्रांसफर एग्रीमेंट्स हुए हैं। यह पहला मौका है, जब फाइटर एयरक्राफ्ट राफेल (Rafale) की मेन बॉडी फ्रांस के बाहर बनाई जाएगी। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। हैदराबाद में प्लांट लगाएगी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्सफ्रांस की कंपनी डसॉल्ट के मुताबिक, यह भारत के एयरोस्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर में एक बड़े निवेश को दर्शाता है और यह हाई-प्रिसिशन मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक अहम केंद्र के रूप में काम करेगा। डसॉल्ट के साथ हुई साझेदारी के तहत टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स हैदराबाद में ले...