नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Google भारत को अपना अगला बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपनी लोकप्रिय Pixel स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग को वियतनाम से भारत में शिफ्ट करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet ने इस दिशा में अपने प्रमुख सप्लायर्स के साथ बातचीत शुरू कर दी है और मैन्युफैक्चरिंग स्केल को बढ़ाने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट में इस मामले से जुड़े दो लोगों के हवाले से बताया गया है कि Alphabet ने हाल ही में फॉक्सकॉन और एक अन्य कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के साथ इस बदलाव पर चर्चा की थी। इस बातचीत में केवल मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस ही नहीं, बल्कि स्मार्टफोन के जरूरी कंपोनेंट्स जैसे फिंगरप्रिंट स्कैनर, बैटरी और चा...