नई दिल्ली, मई 12 -- नई स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान है, तो बस कुछ दिन और इंतजार कर लीजिए। Amazfit जल्द ही भारत में अपनी BIP स्मार्टवॉच लाइनअप को अपडेट करने की योजना बना रहा है। इंडस्ट्री सोर्स के अनुसार, यह मॉडल Amazfit Bip 6 है, जिसे वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया है और अब यह अगले सप्ताह भारत में आ रहा है। यह अमेजफिट बिप 5 का अपग्रेड वर्जन होगा, जिसे 2023 में भारत में लॉन्च किया गया था। अपकमिंग अमेजफिट स्मार्टवॉच में क्या-क्या खास मिल सकता है, चलिए डिटेल में बताते हैं.भारत मेमं जल्द लॉन्च होने वाली है Amazfit Bip 6 फिलहाल अमेजफिट बिप 6 की भारतीय लॉन्च डेट की सटीक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह अगले हफ्ते लॉन्च होगा। 91मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेजफिट बिप 6 में 2,000 निट्स डिस्प्ले होगा। यह स्मार्टवॉच के ग्लोबल वे...