नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- लंबी बैटरी लाइफ और स्टाइलिश दिखने वाली स्मार्टवॉच तलाश रहे हैं, तो बस कुछ दिन इंतजार कर लीजिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पॉपुलर ब्रांड अमेजफिट 22 अप्रैल को भारत में Amazfit Active 2 स्मार्टवॉच लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस वॉच को सबसे पहले इस साल की शुरुआत में CES में शोकेस किया गया था। बाद में इसे अमेरिका और यूरोप में लॉन्च किया गया था। कहा जा रहा है कि स्पेसिफिकेशन्स के मामले में भारतीय मॉडल संभवतः वैश्विक मॉडल के समान होगा। चलिए एक नजर डालते हैं अपकमिंग वॉच में क्या-क्या खास मिलने वाला है...लाइटवेट और एमोलेड डिस्प्ले भी अपकमिंग Amazfit Active 2 स्मार्टवॉच में 44 एमएम का स्टेनलेस स्टील केस, 1.32 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 466x466 पिक्सेल है, जिसमें 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है और 2000 निट्स तक ...