नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- Realme GT 8 Pro India Launch: यूनिक डिजाइन वाला स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो Realme GT 8 Pro आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। यह दुनिया का पहला फोन है, जिसमें स्वैपेबल कैमरा मॉड्यूल है, यानी इसकी कैमरा डिजाइन को बदला जा सकता है। रियलमी जीटी 8 प्रो भारत में नवंबर के तीसरे हफ्ते में लॉन्च होगा। यह चीन में 21 अक्टूबर को लॉन्च हो चुका है और अब यह भारत में डेब्यू करने के लिए तैयार है। कंपनी ने फोन की डेडिकेटेड माइक्रोसाइट के जरिए भारत में लॉन्च की सटीक तारीख का खुलासा किया है। फोन अपने चीनी वर्जन की तरह ही, फ्लैगशिप 3nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट और हाइपर विजन+ AI चिप के साथ आएगा। इसमें 2K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले होने की भी उम्मीद है। इसमें 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 7000mAh की बैटरी...