नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- Realme C85 5G, जिसे हाल ही में कंपनी के लेटेस्ट बजट 5G फोन के रूप में वियतनाम में लॉन्च किया गया था, अब जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। नए लीक के अनुसार, कंपनी देश में अपनी सी-सीरीज लाइनअप का विस्तार करने की योजना बना रही है, जिसकी लॉन्चिंग इस महीने के अंत में होने की उम्मीद है। Realme C85 5G, रियलमी 15x के लगभग समान होने की बात कही जा रही है। इसी लीक में यह भी बताया गया है कि रेडमी आने वाले महीनों में भारत में अपनी रेडमी 15C लाइनअप और रेडमी नोट 15 सीरीज भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।भारत में लॉन्च होगा Realme C85 5G (संभावित) टिप्स्टर अभिषेक यादव की एक एक्स पोस्ट के अनुसार, Realme C85 5G, जिसे हाल ही में वियतनाम में लॉन्च किया गया था, इस महीने के अंत में भारत में लॉन्च होगा। यह फोन संभवतः Realme 15x 5G जैसा ...