नई दिल्ली, जुलाई 16 -- Vivo V60 india Launch: वीवो नए-नए फोन लॉन्च कर तेजी से अपनी लाइनअप का विस्तार कर रहा है। हाल ही में कंपनी भारत में Vivo X200 FE स्मार्टफोन लॉन्च किया है और कंपनी एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी अब Vivo V60 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। पॉपुलर टिप्स्टर अभिषेक यादव के हवाले से आए एक नए लीक से पता चलता है कि इसे अगले महीने अपकमिंग Vivo V60 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसी के साथ कंपनी नए ओएस स्कीम भी पेश करेगी। गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, वीवो अपने वैश्विक डिवाइसेज में OriginOS लाने की भी योजना बना रहा है। चलिए जानते हैं अपकमिंग Vivo V60 में क्या क्या खास होगा...इस दिन लॉन्च हो सकता है Vivo V60 टिप्स्टर के अनुसार, Vivo V60 भारत में 19 अगस्त को लॉन्च होगा। टिप्स्टर का दावा है कि ...