नई दिल्ली, जुलाई 13 -- Tablet खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। HMD T21 tablet अब भारत में धूम मचाने आ रहा है। बता, दें कि यह टैबलेट पहले ही वैश्विक बाजारों में अपनी जगह बना चुका है, और अब कंपनी यह टैबलेट भारतीय उपभोक्ताओं के लिए ला रही है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इसकी लॉन्च डेट और टाइम का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि HMD T21 टैबलेट मंगलवार (15 जुलाई) दोपहर 12 बजे भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।कीमत और कलर ऑप्शन यह टैबलेट hmd.com पर पहले से ही लिस्टेड है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, यह 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में आएगा। लिस्टिंग के अनुसार, इसकी कीमत 17,999 रुपये है। यह टैबलेट केवल ब्लैक स्टील कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यह भी पढ़ें- अमेजन सेल की धमाकेद...