नई दिल्ली, जून 18 -- OPPO Reno 14 series मई में चीन में लॉन्च हुई थी और कुछ दिन पहले ही ओप्पो ने कंफर्म किया है कि यह सीरीज जल्द ही वैश्विक स्तर पर लॉन्च होने वाली है। अब कंपनी ने भारत में केवल स्मार्टफोन सीरीज की 'बोल्ड वापसी' को टीज किया है, जिसे रेनो 14 लाइनअप से माना जा रहा है। अब, टिप्स्टर योगेश बरार का कहना है कि रेनो 14 और रेनो 14 प्रो जुलाई में भारत में आ रहे हैं। इसलिए, यदि आप एक नया मिडरेंज फोन खरीदना चाह रहे हैं, तो चलिए जानते हैं कि अपकमिंग स्मार्टफोन्स में क्या खास हो सकता है.भारत में ओप्पो रेनो 14 सीरीज की लॉन्च टाइमलाइन (संभावित) टिप्स्टर के अनुसार, रेनो 14 सीरीज भारत में जुलाई के पहले सप्ताह में लॉन्च होगी। वैश्विक लॉन्च भी इस महीने के अंत में या अगले महीने की शुरुआत में होने की उम्मीद है। भारत में रेनो 13 सीरीज को लॉन्च ह...