नई दिल्ली, जुलाई 2 -- नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं, तो थोड़ा रुकिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कल यानी 3 जुलाई को दोपहर 12 बजे भारतीय बाजार में ओप्पो के दो धांसू स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। हम बात कर रहे हैं Oppo Reno 14 5G Series की, जिसमें दो स्मार्टफोन मॉडल Oppo Reno 14 और Reno 14 Pro शामिल हैं। दोनों फोन लगभग दो महीने पहले चीन में लॉन्च हो चुके हैं और अब इन्हें भारतीय बाजार में उतारा जा रहा है। फोन की माइक्रोसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुकी हैं, जहां कंपनी ने कुछ स्पेसिफिकेशन्स को टीज कर दिया है। चलिए एक नजर डालते हैं अपकमिंग फोन्स में क्या खास होगा और कितनी हो सकती है इनकी कीमत...अपकमिंग फोन में क्या होगा खास ओप्पो रेनो 14 5G सीरीज में कई हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपग्रेड लाने की उम्मीद है, विशेष रूप से परफॉर्मेंस, ...