कौशाम्बी, नवम्बर 4 -- जिले के सभी आठ ब्लॉकों की ग्रामसभाओं के प्लास्टिक कचरे को अब हर हाल में जिले की दो ग्रामसभाओं में खुले पीडब्ल्यूएमसी पहुंचाना होगा। इस बावत डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह ने सभी ब्लॉकों में तैनात एडीओ पंचायत को निर्देश जारी कर दिया है। टेंवा व पुरखास ग्रामसभाओं में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन केंद्र की स्थापना कराई गई है। इसके बावजूद गांवों के कूड़ा स्थलों पर प्लास्टिकों का अम्बार है। जिम्मेदारों के ध्यान नहीं देने से इन केंद्रों पर कभी भी प्लास्टिक कचरा नहीं पहुंचाया जाता। इसके चलते गांव-गांव प्लास्टिक कचरे अम्बार कहीं भी देखा जा सकता है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा की नजर गांवों व सड़कों किनारे लगे कूड़ों के ढेरों की प्लास्टिक पर पड़ी तो उन्होंने इसे संजीदगी से लिया। मामले में उन्होंने डीपीआरओ को पत्र जारी कर प्...