हाथरस, नवम्बर 10 -- हाथरस, संवाददाता। हिन्दुस्तान ओलंपियाड में परीक्षा में सरकारी स्कूलों के बच्चों को प्रतिभाग कराने के लिए ब्राहमण महासभा के अध्यक्ष पंडित संदीप शर्मा ने सीएलआरएन इंटर कालेज के 101 बच्चों को गोद लिया है, ताकि ये बच्चे भी हिन्दुस्तान की परीक्षा में शामिल होकर इनाम जीत सकें। अपने भविष्य को संभार सकें। हिन्दुस्तान पिछले ग्यारह साल से बच्चों की प्रतिभाओं को पंख लगाने के लिए परीक्षा कराता आ रहा है। इसमें हर साल जिले के स्कूलों के बच्चे प्रतिभाग करते हैं, लेकिन सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे इन परीक्षाओं से पैसे के अभाव में वंचित रह जाते हैं। ऐसे में हर सामाजिक कार्य में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले ब्राहमण महासभा के जिलाध्यक्ष पंडित संदीप शर्मा ने सेकसरिया इंटर कालेज के 101 बच्चों को हिन्दुस्तान की परीक्षा में प्रतिभाग कर...