औरैया, जून 24 -- औरैया, संवाददाता। देवकली मंदिर परिसर में सोमवार को ब्राम्हण समाज के लोगों इकट्ठा हुए। इस दौरान लगातार ब्राम्हणों पर हो रहे अत्याचारों पर चर्चा करते हुए आक्रोश व्यक्त किया। ब्राम्हण नेताओं का कहना है कि यदि इसी तरह से चलता रहा तो वह बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे। कार्यक्रम में परशुराम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत पाठक ने कहा कि लगातार ब्राम्हणों का उत्पीड़न किया जा रहा है। हाल में कई ऐसे प्रकरण हुए जिसमें ब्राम्हणों के साथ ज्यादती की गई। कहा कि हम ऐसा नहीं कहते हैं कि यदि हम गलत हो तो हमारे ऊपर कार्रवाई न की जाए। मगर यदि हम दोष हुए हमें दोषी साबित करने की कोशिश की जाएगी तब हम चुप भी नहीं बैठेंगे। इसके लिए चाहे जो कुर्बानी देनी पड़े। प्रदेश अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि गौहानी कला की घटना को लेकर ब्राम्हण समाज के प्रध...