चतरा, जून 16 -- चतरा, प्रतिनिधि। जिले मेंं ब्राउन शुगर तस्करों का मनोबल ऐसा बढ़ा हुआ था कि गली-कूची तक ब्राउन की पुड़िया बेचकर युवा पीढ़ी की जिंदगी को तबाह की जा रही थी। युवा नशे के इस दलदल में फंस कर कराह रहे हैं। इन नशे के सौदागरों के विरूद्ध इससे पहले किसी ने भी कार्रवाई करने की जहमत नहीं दिखाई। अगर यही कार्रवाई कुछ वर्ष पूर्व हो जाता तो आज चतरा ब्राउन शुगर और अफीम के जिस पायदान को पार कर चुका है वह नहीं होता। कल भी सिस्टम सबकुछ वही था, आज भी वही है। सिर्फ काम करने का तरीका अलग है। जिले के नये एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के काम करने का जो तरीका उन्होंने शुरू किया है अगर यही रफ्तार रही तो लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही जिले से नशे का कारोबार पर पुर्णविराम लग जायेगा। वैसे इससे पूर्व भी चतरा में नशे के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की थी। लेकिन फर्क य...