लखनऊ, मई 25 -- डीएनए विवाद के बाद अब लखनऊ के व्यापारी संगठन भी उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के समर्थन में उतर आए हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश नागरिक परिषद ने पूरे शहर में होर्डिंग लगाई थीं। शनिवार-रविवार रात और दिन में पूरे शहर में तमाम व्यापारी संगठनों ने अपने-अपने क्षेत्र में होर्डिंग लगाई हैं। इन पर लिखा है, 'माता-पिता का सम्मान, हम सबका अभिमान। हम सब ब्रजेश पाठकजी के साथ हैं'। भूतनाथ व्यापार मंडल, द लखनऊ आयरन हार्डवेयर एंड पेंट्स मर्चेंट एसोसिएशन, शिवाजी मार्ग व्यापार मंडल, लखनऊ आर्टीफिशयल ज्वैलरी एसोसिएशन, लखनऊ मेटल मर्चेंट एसोसिएशन, यहियागंज युवा उद्योग व्यापार मंडल, लखनऊ किराना कमेटी, पांडेयगंज व्यापार मंडल, लखनऊ फायर वर्क्स डीलर्स एसोसिएशन, आलमबाग नटखेड़ा रोड युवा व्यापार मंडल आदि संगठनों ने अपने-अपने क्षेत्रों में होर्डिंग लगाई हैं।...