वाराणसी, नवम्बर 23 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। दृष्टिहीनों की जिंदगी में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) बेस्ड स्मार्ट चश्मा क्रांति लाएगा। यह चश्मा दृष्टिहीनों को उनके आस-पास का माहौल बताएगा। उन्हें रास्ता बताएगा, जिससे उन्हें कहीं आने जाने में आसानी होगी। इंडियन एसोसिएसन ऑफ असिस्टिव टेक्नोलॉजिस्ट ऐंड फिजियोथेरेपिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से बीएचयू के केएन उडुप्पा सभागाार में आयोजित काशीकॉन-2025 में इस चश्मे की प्रदर्शनी लगी है। इसके साथ ही संस्था की ओर पांच दृष्टिहीनों को नि:शुल्क चश्मा दिया गया। आयोजन सह सचिव डॉ. व्योम ज्ञानपुरी ने कहा कि इस चश्में का उपयोग कर कंप्यूटर और मोबाइल चला सकेंगे। वह यह भी जान सकेंगे कि उनके सामने बैठा शख्स महिला है या पुरुष। उसके हाथों में क्या है, वह क्या कर रहा है। यानी दृष्टिहीन इस चश्मे की बदौलत अब पूर...