लखनऊ, जून 20 -- ट्रेन में टीटीई अब बॉडी कैम लगा कर टिकटों की जांच करेंगे। जिससे जांच के दौरान यात्री से यदि कोई विवाद होता है तो बॉडी कैम की रिकार्डिंग से उसकी सत्यता का आसानी से पता चल सकेगा। भविष्य में स्टेशनों पर टिकट काउंटरों को भी कैमरे की जद में लाने की योजना है। टिकटों की जांच के दौरान पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह यह कदम उठाया जा रहा है। भविष्य में टिकट विंडो पर भी कैमरा लगाए जाने की योजना है, जिससे कि काउंटर पर टिकट खरीदने के दौरान कोई विवाद होने पर घटना के बारे में पुष्ट जानकारी मिल सके। आए दिन ट्रेनों में टिकटों की जांच के दौरान यात्रियों और टीटीई में विवाद की घटनाएं सामने आ रही हैं। विवाद के बाद यात्री एक्स पर पोस्ट कर या अन्य माध्यमों से अपनी शिकायतें संबंधित अधिकारियों तक कर देता है। अधिकतर मामले में यात्रियों का विवरण डिटे...