पूर्णिया, अक्टूबर 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बैंकिंग लेनदेन से जुड़ी कॉल अब 1600 सीरीज के मोबाइल नंबर से आएंगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि ग्राहकों से बातचीत और वित्तीय लेनदेन से जुड़ी कॉल केवल 1600 सीरीज के नंबर से की जाए, जबकि 140 सीरीज के नंबर प्रचार-प्रसार या सूचना संबंधी कॉल के लिए आरक्षित होंगे। सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक एवं भूतपूर्व वित्तीय साक्षरता सलाहकार अजय कांत झा ने बताया कि यह कदम ग्राहकों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ग्राहक सावधानी बराबर बरतें और किसी भी तरह के लालच या इनाम के झांसे में न आएं। इस नई व्यवस्था का उद्देश्य बढ़ते डिजिटल और फोन धोखाधड़ी मामलों पर रोक लगाना है। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर किसी प्रकार की डिजिटल ठगी होती है तो तुरंत साइबर क्राइम टोल फ्री नंब...