हाथरस, सितम्बर 20 -- हाथरस। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा स्वच्छता के लिए विशेष अभियान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस के सभागार में कार्मिकों को शपथ ग्रहण कराई गईl बैंक के सहायक महाप्रबंधक राम शरण वर्मा ने स्वच्छता अभियान का आरम्भ करते हुए बैंक के सभी कार्मिकों से अपील की कि सभी मिलकर इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए न केवल इसे सफल बनाएं। अपितु साफ सफाई और वृक्षारोपण के माध्यम से तथा जनकल्याण की अनेक योजनाओं में भागीदारी करते हुए समाज में सफाई और समाज सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करें । प्रत्येक शाखा को अपने कार्यक्षेत्र के तहत किसी भी सार्वजनिक स्थल का चयन कर वहां सफाई अभियान चलाना है। और एक छायादार पेड़ किसी सार्वजनिक स्थान पर न केवल लगाना है अपितु उसका पोषण भी करना हैl बैंक के उप क्षेत्रीय प्र...