तेल अवीव, सितम्बर 2 -- यूरोपीय देश बेल्जियम से इजरायल को करारा झटका लगा है। बेल्जियम का कहना है कि वह फिलिस्तीन को मान्यता प्रदान करेगा और इजरायल पर पाबंदियां लगाएगा। बेल्जियम के विदेश मंत्री मैक्सिम प्रेवोत ने इसका ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के सत्र में फिलिस्तीन को बेल्जियम की ओर से मान्यता दी जाएगी। इसके अलावा इजरायल की सरकार पर सख्त प्रतिबंध हम लगाएंगे। मैक्सिम के पास बेल्जियम की सरकार में उप-प्रधानमंत्री की भी जिम्मेदारी है। इसलिए उनके ऐलान के मायने हैं और उनकी राय एक तरह से बेल्जियम सरकार की आधिकारिक टिप्पणी है। बेल्जियम के नेता ने ऐलान किया कि हम इजरायल पर 12 सख्त पाबंदियां लगाएंगे। इसके अलावा इजरायली कंपनियों से किसी भी तरह की खरीद की समीक्षा की जाएगी। प्रेवोत ने कहा कि हम गाजा में जारी मानवीय संकट को देखते हुए ...