बिहारशरीफ, जून 12 -- अब बेबी कॉर्न और खरीफ प्याज से बढ़ेगी किसानों की आय जिले के 90 पंचायतों में 17 हजार से अधिक किसानों ने लिया प्रशिक्षण विकसित कृषि संकल्प अभियान संपन्न, किसानों को दिए गए हाइब्रिड बीज और नई खेती के गुर पावापुरी, निज संवाददाता। जिले के किसान अब सिर्फ पारंपरिक खेती तक सीमित नहीं रहेंगे। वे बेबी कॉर्न, स्वीट कॉर्न और खरीफ प्याज जैसी नई फसलों की खेती कर अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगे। यह जानकारी कृषि विभाग द्वारा आयोजित 15 दिवसीय 'विकसित कृषि संकल्प अभियान' के समापन पर दी गई। गिरियक के चोरसुआ गांव में गुरुवार को आयोजित समापन समारोह में जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार ने किसानों को इन नई योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि जिले में 29 मई से चल रहे इस अभियान के तहत 90 पंचायतों में कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन क...