गोंडा, अक्टूबर 17 -- गोण्डा, संवाददाता। जिले में निर्माण श्रमिकों की पुत्रियों के विवाह के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता में बढ़ोतरी की गई है। भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की पुत्रियों के विवाह के लिए कन्या विवाह सहायता योजना संचालित की जा रही है। बोर्ड ने बीते 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी करके विवाह सहायता योजना की धनराशि बढ़ाने का आदेश दिया है। पूर्व में पंजीकृत एवं पात्र निर्माण श्रमिकों को उनकी पुत्री अथवा पंजीकृत महिला निर्माण श्रमिक के स्वयं के विवाह के लिए 55 हजार रुपये बोर्ड द्वारा दी जाती थी। जिसे बढ़ाकर 65 हजार रुपये कर दिया गया है। इसी प्रकार पूर्व में अन्तर्जातीय विवाह के लिए 61 हजार रुपये प्रदान की जाती थी जिसे बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर दी गई है। सामूहिक विवाह के लिए पूर्व में 65 हज...