बेगुसराय, फरवरी 8 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। अब बूथ से लेकर जिला स्तर तक सभी तरह की राजनीतिक गतिविधियां एनडीए के घटक दलों की ओर से संयुक्त रूप से किया जाएगा। घटक दलों का राजनीतिक कार्यक्रम अलग-अलग नहीं होगा। इसी क्रम में 15 फरवरी को धबौली में एनडीए की ओर से विशाल जिला सम्मेलन होगा। इसमें बीजेपी, जदयू, हम, लोजपा आर, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर स्थानीय विधायक व जिला संगठन के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। ये बातें स्थानीय सर्किट हाउस में बीजेपी जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, लोजपा आर के जिलाध्यक्ष प्रेम पासवान, हम के जिलाध्यक्ष पीयूष कुमार व राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहीं। बीजेपी जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने कहा कि पहले एनडीए के घटक दल अलग-अलग राजनीतिक कार्यक्...